नाहन के ऐतिहासिक कालीस्थान तालाब का जल्द होगा जीर्णोद्धार

नाहन : जिला मुख्यालय नाहन स्थित 200 वर्षों से अधिक पुराने ऐतिहासिक एवं प्राचीन कालीस्थान तालाब की जल्द ही तस्वीर बदलने जा रही है। अटल मिशन फॉर रेजुवेनशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत 2.0) के अंतर्गत तालाब का रखरखाव करने के साथ-साथ सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
इस कार्य पर करीब 21 लाख रुपए का बजट व्यय किया जा रहा है। पहले चरण में तालाब में जमी गाद को निकाला जाएगा ताकि पानी को स्वच्छ किया जा सके।यह तालाब पिछले काफी लम्बे अरसे से अनदेखी का शिकार हो रहा है।नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार तोमर ने बताया कि ऐतिहासिक काली स्थान तालाब रियासतकालीन समय का बना हुआ है और मौजूदा समय में इसकी हालतठीक नहीं है ऐसे में नगर परिषद द्वारा इसके जीर्णोद्धार के लिए योजना तैयार की गई।

kalisthan talab

उन्होंने कहा कि 21 लाख रुपए की लागत से अटल मिशन फॉर रेजुवेनशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन 2.0 के अंतर्गत प्राचीन कालीस्थान तालाब का रखरखाव सौंदर्यीकरण किया जाना है, जिसका टैंडर भी आवंटित हो चुका है। तालाब के घाट सहित यहां कई रखरखाव व सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए तालाब के आसपास बैंच स्थापित किए जाएंगे। चारों तरफ सुंदर लाइट्स लगवाई जाएंगी, ताकि शाम के समय तालाब की सुंदरता देखते ही बन सके। पीने के पानी की व्यवस्था होगी। तालाब के घाट का भी सौंदर्यीकरण होगा। खस्ताहाल हो चुकी तालाब की रिटेनिंग एवं बाउंडरी वॉल का रखरखाव किया जाएगा।

--- Demo ---

पिछले लंबे समय से लोग भी लगातार तालाब के जीर्णोद्धार की मांग करते आ रहे थे। लिहाजा तालाब की स्थिति को सुधारने के लिए नगर परिषद ने एक विस्तृत योजना तैयार की।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।