नाहन : पांवटा साहिब उपमंडल के जामनीवाला स्कूल के वोकेशनल विषय के विद्यार्थियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय ऑन द जॉब ट्रेनिंग कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। यह प्रशिक्षण HITE सेंटर, छोटा चौक नाहन में आयोजित किया गया, जहां विद्यार्थियों को एमएस ऑफिस, एचटीएमएल, वेबसाइट डिजाइनिंग सहित विभिन्न सॉफ्टवेयर की प्रैक्टिकल जानकारी दी गई।
स्कूल की अध्यापिका इक़बाल कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी कौशल से जोड़ना है। ट्रेनिंग के दौरान बच्चों को कंप्यूटर हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गईं, ताकि वे तकनीकी रूप से अधिक सक्षम बन सकें।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को केवल थ्योरी तक सीमित न रखते हुए प्रैक्टिकल तरीके से सॉफ्टवेयर की बारीकियां समझाई गईं, जिससे उन्हें भविष्य में रोजगार व स्वरोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें।
ट्रेनिंग के समापन पर विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से उन्हें कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर की बेहतर समझ मिली है, जो उनके करियर निर्माण में सहायक सिद्ध होगी।