HITE नाहन उत्तर भारत में अव्वल, टैली कंटेंट एक्सेस में मिला ‘Digital Edge Award’

Photo of author

By Hills Post

नाहन : सिरमौर जिला के युवाओं को लंबे समय से गुणवत्तापूर्ण कंप्यूटर शिक्षा प्रदान कर रहा HITE नाहन अब उत्तर भारत में अपनी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए चर्चाओं में है। उत्तर भारत में सबसे अधिक टैली कंटेंट एक्सेस करने के लिए HITE नाहन को देश का प्रतिष्ठित ‘Digital Edge Award’ प्रदान किया गया है। यह सम्मान टैली इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग की ओर से संस्थान के स्टाफ सदस्यों वीरेंदर कौर, लखविंदर सिंह और विवेक तोमर को दिया गया।

संस्थान को यह अवार्ड मार्च 2025 से सितम्बर 2025 तक सर्वश्रेष्ठ टैली कंटेंट एक्सेस के लिए मिला है। लंबे समय से HITE नाहन हिमाचल प्रदेश में कंप्यूटर शिक्षा और परीक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है और युवाओं को रोजगारमुखी कौशल प्रदान कर रहा है।

टैली के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद ने बताया कि यह पुरस्कार पूरे देश में साल में दो बार प्रदान किया जाता है और भारत को इसके लिए पांच हिस्सों में विभाजित किया गया है। इनमें उत्तर भारत में सबसे अधिक टैली कंटेंट एक्सेस करने के लिए HITE नाहन को यह पुरस्कार दिया गया। उन्होंने जानकारी दी कि इस अवार्ड के लिए टैली इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग, बेंगलुरु द्वारा देशभर के सभी केंद्रों की परफॉरमेंस का मूल्यांकन किया जाता है।

अवार्ड मिलने पर HITE नाहन के डायरेक्टर पंकज जसवाल ने टैली इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग का आभार जताया और कहा कि इस उपलब्धि के वास्तविक हकदार उनके सेंटर में पढ़ने वाले बच्चे और मेहनती स्टाफ सदस्य हैं, जिन्होंने पूरे वर्ष लगन से पढ़ाई की और टैली कंटेंट को एक्सेस किया।

उन्होंने इस अवसर पर बताया कि टैली के कोर्स के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार कौशल विकास के तहत एक हजार रुपये तक प्रति माह भत्ता दे रही है। योजना का लाभ लेने के लिए प्रार्थी का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना जरूरी है। 16 से 36 वर्ष के आयु वाले इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं। प्रार्थी की पारिवारिक आय सालना 2 लाख से कम और वह हिमाचली होना चाहिए। ऐसे में अगर आप भी कंप्यूटर से संबंधित टैली या कंप्यूटर बेसिक सीखना चाहते हैं, वो भी बिल्कुल निशुल्क माध्यम से, तो ऐसे सभी युवाओं के लिए मौका है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।