नाहन : अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल ने नई पहल करते हुए अपने विद्यालय में होली उत्सव का आयोजन किया। आज अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में छात्रों ने जम कर होली के रंगों व डीजे का आनंद उठाया। विद्यालय के सभी छात्र इस उत्सव में आमंत्रित थे। रंग बिरंगे परिधानों में छात्रों के थिरकते कदम उत्साह को और बढ़ा रहे थे। ।
आयोजित उत्सव में सभी सदस्यों तथा छात्रों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की निर्देशिका एवं प्रधानाचार्या दविंदर साहनी में बताया कि वार्षिक परीक्षाओं के पश्चात छात्रों के मनोरंजन हेतु व उनका मनोबल बढ़ाने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
प्रधानाचार्या दविंदर साहनी ने छात्रों को होली की शुभकामनाएं देते हुए हर्बल गुलाल व अभीर के साथ होली मानने की सीख दी । इस अवसर पर प्रबंधक समीति के अध्यक्ष अनिल जैन व उपाध्यक्ष सचिन जैन ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी।