नाहन में होली का उत्सव: स्थानीय व्यापार और ऑनलाइन खरीदारी का द्वंद्व

नाहन : रंगों का त्योहार होली इस बार भी उमंग और जोश के साथ दस्तक दे रहा है। नाहन के बाजारों में गुलाल, अबीर, पिचकारी और रंग-बिरंगे वस्त्रों की दुकानों ने रौनक बढ़ा दी है। मुख्य बाजार और बड़ा चौक रंगों से सराबोर नजर आ रहे हैं। दुकानदारों ने होली के लिए विशेष रूप से नई वैरायटी के मुखौटे, रंग और पिचकारी उपलब्ध कराए हैं, जिनकी कीमतें 20 रुपये से 1400 रुपये तक हैं।

हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग और मॉल्स के बढ़ते प्रभाव ने स्थानीय व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी है। बड़ा चौक बाजार के दुकानदार मोंटी का कहना है, “पहले होली से एक हफ्ते पहले ही ग्राहकों की भीड़ लगी रहती थी, लेकिन अब लोग ऑनलाइन ऑर्डर करके घर बैठे सामान मंगवा लेते हैं। इससे हमारा 30% तक व्यापार घटा है।”

कपड़ों के व्यवसाय से जुड़ी सुमित्रा ने अपने स्टोर “सुमी क्लोथिंग फैशन पॉइंट” का उदाहरण देते हुए बताया, “हमने होली के मौके पर 30 प्रतिशत से ज्यादा की छूट दी है, लेकिन फिर भी ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग को प्राथमिकता दे रहे हैं। ऑनलाइन सेल में लोग ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं, जिससे स्थानीय व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है।”

दूसरी ओर, युवा और परिवार ऑनलाइन शॉपिंग को अधिक सुविधाजनक मानते हैं। कॉलेज छात्र आदित्य मिश्रा कहते हैं, “ऑनलाइन ऐप्स पर गुलाल से लेकर ऑर्गेनिक रंग तक सब कुछ आसानी से मिल जाता है और डिलीवरी भी तेज होती है, जिससे बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़ती।” वहीं, कार्यालय कर्मचारी प्रिया नेगी ने बताया, “मैंने होली के कपड़े और गिफ्ट हैम्पर्स ऑनलाइन ऑर्डर किए हैं। इससे न केवल समय बचता है, बल्कि बेहतर चॉइस भी मिलती है।”

इस वर्ष होली का पर्व नाहन के बाजारों के लिए उत्साह और चुनौतियों का मिश्रण लेकर आया है। एक तरफ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने ग्राहकों की सुविधा बढ़ाई है, तो दूसरी ओर स्थानीय व्यापारियों को नए तरीके अपनाने की जरूरत महसूस हो रही है। त्योहार की पारंपरिक चमक बनाए रखने के लिए स्थानीय खरीदारी को बढ़ावा देना भी जरूरी हो गया है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।