Hills Post

श्री रेणुकाजी बांध परियोजना में गृहविहीन हुए 95 परिवार, अधिसूचना जारी

Demo ---

नाहन: हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती ऊर्जा नीति 2021 व 2022 की 20 जनवरी 2022 के अनुसरण में रेणुकाजी बांध परियोजना की गतिविधियों के कारण प्रथम चरण में 95 परिवार गृहविहीन हुए हैं। इस संबंध में जिला सिरमौर के समाहर्ता एवं उपायुक्त सुमित खिमटा ने अधिसूचना जारी कर दी है।

renuka dam

परियोजना प्रभावित राजस्व गांवों का ब्यौरा देते हुए सुमित खिमटा ने कहा कि ददाहू के तहत काथली भरण ग्राम पंचायत के चलागा ब्यास गांव के तीन परिवार गृहविहीन हो रहे हैं। इसी प्रकार दीद बगड़ पंचायत का गांव जैंचा मंझाई के 8 परिवार, पराड़ा पंचायत के तहत पनयाली, बनोहल, धील कंगाहां तथा मलाहन टुहरी गांवों के 17 परिवार, लाना भल्टा पंचायत के तहत लाना भल्टा, लाना मच्छेर, बांेगली तथा ब्यालग गांवों के 11 परिवार, सेर तन्दुला पंचायत का गांव अनु कोटी व मेथली के 10 परिवार, संगड़ाह पंचायत के सींयू तथा लगनू गांव के 32 परिवार, बाउनल काकोग पंचायत के मोहतू गांव के 2 परिवार,  गवाही पंचायत के गवाही गांव के 10 परिवार, तथा रजाना पंचायत के लोहारा व टिक्करी गांव के 2 परिवार प्रथम चरण में बेघर अधिसूचित किये गए हैं।