गिरिपार में फिर चमकी ईमानदारी: ड्राइवर-कंडक्टर ने महिला यात्री को लौटाया गहनों से भरा पर्स

नाहन: सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र से एक बार फिर इंसानियत और ईमानदारी की मिसाल सामने आई है। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के बड़वास गांव के ड्राइवर सीता राम शर्मा और कंडक्टर देवेंद्र उर्फ पिंकू चौहान ने एक महिला यात्री का खोया हुआ पर्स वापस लौटाकर सभी का दिल जीत लिया।

बताया जा रहा है कि यह पर्स पांवटा साहिब से शिलाई के कोटीबोंच जा रही बस में छूटा था। पर्स में लगभग 8 हजार रुपये नकद, एक सोने की चेन और तीन चांदी के सिक्के थे। कीमती सामान मिलने के बावजूद कंडक्टर देवेंद्र ने पूरी ईमानदारी दिखाते हुए न सिर्फ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, बल्कि अगली सुबह शिलाई में महिला यात्री को पर्स सुरक्षित लौटा भी दिया।

महिला ने खुशी जाहिर करते हुए इनाम देने का आग्रह किया, जिसे सीता राम शर्मा और देवेंद्र ने नम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया। देवेंद्र न केवल एचआरटीसी में कंडक्टर हैं, बल्कि उन्होंने जेबीटी की ट्रेनिंग भी पूरी की है। उनकी इस नैतिकता और कर्तव्यपरायणता की इलाके में खूब सराहना हो रही है।

गिरिपार क्षेत्र में बीते कुछ दिनों में यह दूसरा मौका है जब निगम के परिचालकों ने गहनों से भरा सामान लौटाकर समाज में भरोसे और सच्चाई का संदेश दिया है। कुछ दिन पहले ही मिल्ला गांव के एचआरटीसी परिचालक अनिल राणा ने भी एक महिला यात्री का बहुमूल्य बैग लौटाकर ऐसी ही मिसाल पेश की थी।

स्थानीय लोगों और एचआरटीसी प्रशासन ने देवेंद्र और उनकी टीम की इस सराहनीय पहल के लिए दिल से प्रशंसा की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।