कालाअंब में शिलाई नंबर की कार का भीषण हादसा, 3 की मौत, 2 PGI रैफर

नाहन : जिला सिरमौर के कालाअंब क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रात करीब 10:30 बजे कालाअम्ब-सढ़ौरा मार्ग पर हिमालयन कॉलेज से थोड़ा आगे , कालाअम्ब-यमुनानगर रोड स्थित बिस्किट फैक्टरी के पास हुआ।

हादसे की शिकार अल्टो कार (HP85-1824) शिलाई नंबर की थी, जिसमें कुल पांच युवक सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की ट्राले से जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान शिलाई इलाके के रहने वाले अनिकेत पुत्र जगत सिंह के रूप में हुई है। जबकि चंबा जिला से ताल्लुक रखने वाले मृतक युवकों की पहचान विशाल व 22 वर्षीय अतुल के रूप में हुई है, जो हिमालयन कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था।

गंभीर रूप से घायल युवकों की पहचान हरिपुरधार निवासी 30 वर्षीय महेंद्र और 22 वर्षीय प्रवीण पुत्र मनीराम के रूप में हुई है। डॉक्टरों के अनुसार महेंद्र की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है।

हादसे के बाद का मंजर दिल दहला देने वाला था। कार के परखच्चे चारों ओर बिखरे हुए थे और युवक सड़क पर घायल अवस्था में पड़े कराह रहे थे। तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी थे। स्थानीय लोग और राहगीर मदद के लिए दौड़े। किसी ने एम्बुलेंस को फोन किया, तो कुछ लोगों ने घायलों को ढांढस बंधाया। घटनास्थल पर चीख-पुकार और मातम का माहौल था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। घायलों को पहले सढ़ौरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें जगाधरी और फिर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।

सढ़ौरा पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और ट्राले से सीधी टक्कर मानी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्राले के चालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।