हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने D.El.Ed परीक्षा परिणाम घोषित किया

नाहन: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज सत्र 2024-26 के D.El.Ed के नतीजे घोषित कर दिए। इस परीक्षा का आयोजन बीते 8 जून 2024 को हुआ था।परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.hphose.org पर उपलब्ध है।

इस परीक्षा के लिए बोर्ड को कुल 19459 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमे से कुल 17646 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि 1813 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे, और कुल 5579 उम्मीदवारों को उत्तीर्ण मानदंड के अनुसार उत्तीर्ण घोषित किया गया।

result D.El .Ed

खिलाड़ियों की श्रेणी के संबंध में खेल प्रमाण-पत्र सत्यापन के लिए काउंसलिंग दिनांक 1 और 2 अगस्त को बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में प्रातः 10.30 बजे से आयोजित की जाएगी। खेल श्रेणी के अंतर्गत योग्य उम्मीदवारों की सूची अलग से अधिसूचित की जाएगी। खेल प्रमाण-पत्र सत्यापन काउंसलिंग के बाद अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी और आगे की सीट आवंटन काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए तदनुसार अधिसूचित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार टेलीफोन नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।

Demo