HPCA महिला सीनियर टीम की घोषणा, BCCI ग्रुप-A टूर्नामेंट में हिमाचल की बेटियां दिखाएंगी दमखम

Demo ---

शिमला : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) ने BCCI महिला सीनियर (वन डे) ग्रुप-A टूर्नामेंट 2024-25 के लिए अपनी महिला सीनियर टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 17 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। टीम की कमान शिमला जिले की सुषमा वर्मा को सौंपी गई है। टीम में बिलासपुर से वंदना राणा, चंबा से नैन्सी शर्मा, कांगड़ा से प्रीति और ज्योति ठाकुर, किन्नौर से सुष्मिता नेगी, कुल्लू से मोनिका और यमुना राणा, मंडी से नीना चौधरी, शिवानी सिंह और सोनल ठाकुर, शिमला से देवांशी वर्मा, निकिता चौहान, कशिश वर्मा, प्राची चौहान और वासुवी फिष्टा तथा सिरमौर से अनीशा अंसारी को शामिल किया गया है।

dharamshala

टीम के सपोर्ट स्टाफ में पवन सेन को कोच, शिवानी शर्मा को सहायक कोच, मनीषा को फिजियो, वीना पांडे को ट्रेनर, अशुतोष पांडे को वीडियो एनालिस्ट, सोनाली ठाकुर को मसूर और शिव कपूर को मैनेजर नियुक्त किया गया है। इस टूर्नामेंट के सभी मैच कोलकाता में होंगे। टीम का पहला मुकाबला 4 दिसंबर 2024 को RSPB के खिलाफ होगा। इसके बाद टीम 6 दिसंबर को GCA, 8 दिसंबर को मिजोरम, 10 दिसंबर को आंध्र, 12 दिसंबर को सिक्किम, 14 दिसंबर को JKCA और 16 दिसंबर को बड़ौदा के खिलाफ मैच खेलेगी।

Demo ---