नाहन : HPS निश्चित सिंह नेगी ने सोमवार को सिरमौर जिले के नए पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके बाद ASP, DSP सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में SP निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि सिरमौर जिला उत्तराखंड, यूपी और हरियाणा की सीमाओं से सटा हुआ है, जिससे कानून-व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है।
उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए कहा कि नशे के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, विशेष रूप से चिट्टे के सौदागरों और सप्लाई चैन पर लगाम लगाई जाएगी। इसके अलावा, अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाकर खनन माफिया के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। सड़क सुरक्षा को लेकर भी पुलिस सख्त रहेगी और रैश ड्राइविंग तथा ड्रंक एंड ड्राइविंग पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।
![](https://hillspost.com/wp-content/uploads/2025/02/sp-sirmour.jpg)
SP ने जानकारी दी कि 11 से 20 फरवरी तक चौहान मैदान में पुलिस भर्ती आयोजित की जा रही है। इस भर्ती के लिए 11000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। भर्ती प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। 11 से 15 फरवरी तक युवतियों की भर्ती होगी, जबकि 16 से 20 फरवरी तक युवाओं की भर्ती प्रक्रिया चलेगी। SP नेगी ने भरोसा दिलाया कि सिरमौर जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे और अपराध तथा असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।