नाहन : गोरक्षनाथ संस्कृत महाविद्यालय नाहन की मेजबानी में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर-महाविद्यालय महिला एवं पुरुष शतरंज चैंपियनशिप का तीन दिवसीय आयोजन बुधवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक, डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन, डॉ. कपिल तोमर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल का सदुपयोग करने का आह्वान किया और साथ ही नशे से नाश करने वाली आदतों से दूर रहने का महत्वपूर्ण संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में, मुख्य अतिथि ने चैंपियनशिप के मेधावी विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता के सभी राउंड में शानदार प्रदर्शन के आधार पर डीएवी कांगड़ा, सोलन कॉलेज और संजोली कॉलेज ने शीर्ष रैंकिंग हासिल कर अपने-अपने कॉलेज का नाम रोशन किया।
आयोजन समिति ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागी कॉलेजों, खिलाड़ियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।