नाहन : जहां चाह होती है, वहां राह खुद-ब-खुद बन जाती है — इस कहावत को सच कर दिखाया है एचआरटीसी नाहन डिपो में कार्यरत चालक शर्मा चंद ने। उन्होंने नोएडा में आयोजित मास्टर गेम्स अंडर-40 राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम का हिस्सा बनकर प्रदेश के लिए सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की ।
खास बात यह रही कि शर्मा चंद एचआरटीसी से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले इकलौते खिलाड़ी थे, बाकी सभी खिलाड़ी विभिन्न विभागों से जुड़े हुए थे। शर्मा चंद ने अपने विभाग और जिले दोनों को गर्व महसूस करवाया।

फाइनल में हिमाचल का मुकाबला महाराष्ट्र से हुआ। मैच बेहद रोमांचक रहा, लेकिन हिमाचल ने ज़ोरदार खेल के बावजूद हार गई और उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा । प्रतियोगिता के अंत में खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
शर्मा चंद, सिरमौर जिले के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के नाया पंजोड़ गांव से ताल्लुक रखते हैं। कबड्डी से उनका रिश्ता बचपन से है। स्थानीय और जिला स्तरीय टूर्नामेंट्स में वे वर्षों से अपना दम दिखा चुके हैं, लेकिन यह पहला मौका था जब उन्होंने राष्ट्रीय मंच पर कदम रखकर अपनी पहचान बनाई।
उनकी इस उपलब्धि पर एचआरटीसी परिवार, स्थानीय पंचायत और तमाम क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है। एचआरटीसी के अधिकारियों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि, “हमारे बीच ऐसा प्रतिभाशाली खिलाड़ी होना गर्व की बात है। शर्मा ने यह साबित किया है कि कोई भी मंच बड़ा नहीं होता, अगर हौसला और मेहनत सच्ची हो।”