बिलासपुर: सदर उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत राजपुरा के एक गांव में रविवार को एक होम आइसोलेशन में रखे 45 वर्षीय कोविड मरीज की मौत हो गई। बताया जाता है कि इस व्यक्ति को घर पर सांस लेने की दिक्कत हुई। जिससे रविवार सुबह ही घुमारवीं कोविड केयर हेल्थ सेंटर घुमारवीं ले जाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई।
इस व्यक्ति ने कुछ दिन पहले ही अपना कोविड टेस्ट करवाया हुआ था। जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव रही थी। वह घर पर ही आइसोलेट था। वहीं इस व्यक्ति के भाई के बेटे की शादी भी थी। परिवार के कुछ सदस्य भतीजे की बारात में गए हुए थे। यह कोविड मरीज एचआरटीसी में कंडक्टर के पद पर कार्यरत था।
गौरतलब है कि इससे पहले बिलासपुर में अब तक कोरोना से 29 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, बीएमओ बिलासपुर मारकंड ब्लॉक डॉ सतीश का कहना है। इस व्यक्ति का कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा।