नाहन : हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की दिल्ली–पाँवटा साहिब बस सेवा में एक यात्री के साथ गंभीर आपराधिक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार कफोटा उपमंडल के दुगाना गांव के रहने वाले बलबीर सिंह पुंडीर, जो एक प्रगतिशील किसान और समाजसेवी हैं, व्यावसायिक कार्य से दिल्ली गए थे। वापसी में वह अपनी फसल की लाखों रुपये की पेमेंट लेकर दिल्ली से पाँवटा साहिब के लिए HRTC बस में सवार हुए। यात्रा के दौरान किसी शातिर अपराधी ने उन्हें अपना निशाना बनाया और नशीला पदार्थ सुंघाकर बेसुध कर दिया। इसके बाद आरोपी उनके पास मौजूद नकदी और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गया।
जब बस रात लगभग 10 बजे पाँवटा साहिब पहुँची, तो परिचालक और चालक ने बलबीर सिंह को बेहोश पाया। मानवीयता दिखाने के बजाय, बस स्टाफ ने उन्हें बस स्टैंड पर एक बेंच पर लिटा दिया और अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। हालांकि, वहां तैनात HRTC के चौकीदार ने तत्परता दिखाते हुए 108 एंबुलेंस और 112 पुलिस हेल्पलाइन को सूचित किया, लेकिन आरोप है कि घंटों तक कोई मदद मौके पर नहीं पहुँची। नतीजतन, पीड़ित व्यक्ति पूरी रात कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे बेसुध पड़ा रहा।

सुबह जब बलबीर सिंह के छोटे भाई को इस बात की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुँचकर उन्हें स्थानीय नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक बलदेव तोमर और अन्य स्थानीय नेताओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर कड़े सवाल उठाए। पूर्व OSD डॉ. मामराज पुंडीर ने भी गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की यह बड़ी लापरवाही है; किसी व्यक्ति को इस तरह लावारिस हालत में मरने के लिए छोड़ देना न्यायसंगत नहीं है।
एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम अस्पताल पहुँच चुकी है, लेकिन अभी तक पीड़ित के पूरी तरह होश में न आने के कारण उनके बयान दर्ज नहीं हो सके हैं। पुलिस अब बस में सवार अन्य यात्रियों और बस स्टैंड के आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी का पता लगाया जा सके।