हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सरकाघाट में दुर्घटनाग्रस्त, महिला की मौत

Photo of author

By Hills Post

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में पड़ने वाले सरकाघाट उपमंडल के अंतर्गत आने वाली गाहर पंचायत के झीड़ गांव के समीप हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण एक महिला की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार यह बस दुर्घटना आज दोपहर तकरीबन एक बजे के आसपास की है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ स्थानीय लोगों को जैसे ही हादसे की खबर मिली लोग तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया |

खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार बस दुर्घटना में एक महिला की मौत का समाचार है जबकि अन्य 24-25 बस सवार घायल बताए जा रहे हैं। एस.पी. मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बस दुर्घटना पुष्टि करते हुए कहा कि सरकाघाट थाना से पुलिस टीम बचाव दल के साथ दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है तथा दल के दुर्घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही सारी स्थिति के बारे में विस्तार से कुछ कहा जा सकेगा।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।