हिमाचल में अर्की के समीप हिमाचल परिवहन HRTC की बस पलटी, 19 घायल

Photo of author

By Hills Post

सोलन: हिमाचल के सोलन जिला में अर्की के समीप हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की एक बस पलटने का समाचार है। जानकारी मिली है कि यह बस आज सुबह सरयांज-पिपलुघाट सड़क मार्ग पर शीलघाट से शिमला जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस अचानक सड़क पर पलट गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 19 लोग घायल बताए गए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता और एम्बुलेंस के माध्यम से अर्की अस्पताल पहुंचाया गया है। घायलों में स्कूली बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं, जो सुबह सवेरे स्कूल के लिए निकले थे।

जानकारी के अनुसार, हिमाचल पथ परिवहन निगम HRTC की बस नंबर HP-03B-6202 जब सोलन के शीलघाट से शिमला जा रही तब सरयांस-पीपलूघाट सड़क पर पलट गई। एक स्थानीय ग्रामीण में बताया कि सौभाग्य से बस सड़क पर ही पलटी, यदि बस सड़क से बाहर पलट जाती तो गहरी खाई में गिरने से भारी जान व माल का बड़ा नुकसान हो सकता था।

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बस में 30 -32 यात्री सवार थे। दुर्घटना में 19 यात्री घायल हुए हैं, 13 घायल यात्रियों का उपचार अर्की अस्पताल में किया जा रहा है। थाना प्रभारी अर्की दुर्घटना स्थल पर हैं और मामले की जांच की जा रही है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।