नाहन : हिमाचल में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सातवें और आखिरी चरण के लिए 1 जून को मतदान होना है। मतदान को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 30 मई से 2 जून तक एचआरटीसी नाहन डिपो की 103 बसें चुनाव ड्यूटी पर रहेंगी।
एचआरटीसी नाहन डिपो के अड्डा प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए एचआरटीसी नाहन डिपो की 103 बसों को चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है।उन्होंने बताया कि 1 जून को होने जा रहे हैं मतदान को लेकर 30 मई को सभी बसें नाहन डिपो में रिपोर्ट करेंगी। इसके बाद चुनावी पार्टियों को मतदान केंद्र तक ले जाने और लाने के लिए नियुक्त किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि चुनावी ड्यूटी संपन्न होने के बाद 2 जून तक सभी बसें वापस पहुंच जाएंगी और इसके बाद 3 जून से यह बसें अपने-अपने निर्धारित रूटों पर चल पड़ेंगी। चुनावी ड्यूटी के कारण 30 मई से 2 जून तक जिला सिरमौर के अधिकतर रुट बंद रहेंगे। उन्होंने इस दौरान लोगों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है और लोगों से सहयोग की अपील की है।