नाहन बस स्टैंड में लोकल रूट की बस नाली में फंसी

Photo of author

By संवाददाता

नाहन: कच्चा टैंक बस स्टैंड में शनिवार सुबह 9 बजे हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस बस अड्डे पर लगाते समय नाली में फंस गई। सौभाग्य से घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। बताया जाता है कि नाली के ऊपर लगाई गई जाली टूटने से बस नाली में फंस गई |

जानकारी के अनुसार बस नंबर एचपी 18बी 7459 बस स्टैंड पर मौजूद पार्किंग की नाली के लोहे की ग्रील को तोड़कर उसमें फंस गई है। उधर बस स्टैंड के कर्मचारियों ने बताया कि बस को जल्द निकाला लिया जाएगा। खबर लिखे जाने तक बस नाली में फंसी हुई थी।