HRTC नाहन डिपो ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए बस सेवा की बुकिंग शुरू की

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HRTC) नाहन डिपो ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए विशेष बस सेवा शुरू की है। इस सेवा के तहत यात्रियों को नाहन से प्रयागराज तक ले जाने के लिए बसों की बुकिंग शुरू हो चुकी है।बस अड्डा नाहन के प्रभारी मोहम्मद नासिर ने बताया कि इस यात्रा के लिए आने-जाने का किराया 4000 रुपये निर्धारित किया गया है, जिसमें यात्रियों का बीमा (इंश्योरेंस) भी शामिल है।

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए HRTC ने व्यक्तिगत सीट बुकिंग और पूरी बस बुक करने, दोनों की सुविधा प्रदान की है। इस विशेष बस सेवा की शुरुआत तभी होगी जब कम से कम 45 सीटों की बुकिंग पूरी हो जाएगी। यदि 5 फरवरी तक आवश्यक बुकिंग हो जाती है, तो बस को उसी दिन नाहन से प्रयागराज के लिए रवाना किया जाएगा। यदि बुकिंग की संख्या अधिक होती है, तो HRTC द्वारा अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी की जाएगी।

प्रयागराज में आयोजित होने वाला महाकुंभ हिंदू धर्म के सबसे बड़े और पवित्र आयोजनों में से एक है। लाखों श्रद्धालु इस अवसर पर पवित्र नदी गंगा में स्नान करने और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने के लिए प्रयागराज पहुंचते हैं। HRTC की यह बस सेवा श्रद्धालुओं के लिए एक सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा विकल्प प्रदान करेगी।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।