एचआरटीसी धार्मिक स्थलों के लिए चलाएगी पौने दो सौ नए रूट – मुकेश अग्निहोत्री

Demo ---

मंडी, 2 फरवरी: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी धार्मिक दर्शन के लिए पौने दो सौ नए रूट चलाने जा रही है। इससे प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिरों के साथ साथ दूसरे राज्यों के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के लिए भी बस सेवा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी में जल्द ही 700 ड्राइवरों-कंडक्टरों की भर्ती की जाएगी। इनमें 350 ड्राइवर और 350 कंडक्टर रखे जाएंगे। वहीं जल्द ही एचआरटीसी के बेड़े में 350 इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाएंगी।
उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को मंडी जिले के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की रखोटा पंचायत में आयोजित सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए काम कर रही है। सरकारी विभागों में भर्तियां की जा रही हैं। एचआरटीसी में भर्ती के अलावा अकेले जलशक्ति विभाग में ही 10 हजार युवा रखे जाएंगे। इससे प्रदेशभर में जलशक्ति विभाग की प्रत्येक स्कीम पर कर्मचारी होगा।

mandi1

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जयराम सरकार अपने पूरे कार्यकाल में ओपीएस बहाली को लेकर इनकार करती रही। बीजेपी वाले कहते थे कि पेंशन देना संभव ही नहीं है। पिछली बीजेपी की सरकार में प्रदेश के सरकारी कर्मी अपमानित होते रहे। वे अपनी मांगों को लेकर शिमला जाते तो उन पर डंडे बरसाए जाते थे, मुकदमे बनाए जाते थे और ट्रांसफर के ऑर्डर थमाए जाते थे। हमने डंके की चोट पर कहा था कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही हम ओपीएस बहाल करेंगे। जनता ने हमें सेवा का मौका दिया और हमने 1.36 लाख लोगों को ओपीएस देकर अपना वादा पूरा किया।
उन्होंने कहा कि अब कुछ लोग कहने लगे हैं कि सत्ता में आने पर बीजेपी पेंशन बंद कर देगी । उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हर काम पक्का करती है। सरकार विधानसभा में पेंशन को लेकर ऐसा पक्का विधेयक पास करेगी ताकि भविष्य में भी कभी ओपीएस बंद ना की जा सके।इस मौके विधानसभा चुनाव में सरकाघाट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे पवन ठाकुर ने उपमुख्यमंत्री तथा सांसद का स्वागत करते हुए क्षेत्र की विभिन्न मांगे उनके समक्ष रखीं। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार की विकास की प्रतिबद्धता के चलते सरकाघाट विस क्षेत्र में लोक निर्माण और जलशक्ति महकमों के 270 करोड़ के कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपदा के समय में भी कांग्रेस सरकार ने पूरी मदद देकर लोगों के जीवन को पटरी पर लाने का काम किया है।
इस दौरान पूर्व मंत्री रंगीला राम राव ने कहा कि सरकाघाट क्षेत्र का विकास कांग्रेस सरकारों की देन है।  स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के मुख्यमंत्रीत्व काल में क्षेत्र में विकास की अनेक परियोजनाओं को सिरे चढ़ाया गया तथा विभिन्न विभागों के दफ्तर यहां खोले गए। सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी काम हुआ।
कार्यक्रम मेंयूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष यदुपति ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस सचिव अनिल शर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार, एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा, ब्लॉक कांग्रेस प्रधान सुनील शर्मा, स्थानीय प्रधान सुरेश ठाकुर सहित भदरोता क्षेत्र की 16 पंचायतों के जनप्रतिनिधि तथा नागरिक उपस्थित रहे।