नाहन: बाबा रेहपा चौधरी जी के स्थापना दिवस के अवसर पर बाबा रेहपा चौधरी शिव मंदिर रानी का बाग नाहन में विशाल भंडारा एवं बाबा रेहपा चौधरी जी के बसेरे का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए गद्दीदार भगत बलबीर सैनी व शिव मंदिर रानी का बाग मंदिर समिति के प्रधान हरदेव सिंह ने बताया कि बाबा रेहपा चौधरी जी के स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी में 23 जून को बाबा रेहपा चौधरी शिव मंदिर रानी का बाग नाहन में विशाल भंडारे के साथ ही रात्रि को बाबा रेहपा चौधरी जी के बसेरे का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर शुक्रवार 23 जून को सुबह सर्वप्रथम पूजा अर्चना के बाद बाबा जी को विशेष स्नान करवाया जाएगा। जिसके बाद बाबा रेहपा चौधरी व महर्षि मार्कंडेय जी का मिलन करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सांय 5:00 से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद रात्रि को बाबा रेहपा चौधरी जी का बसेरा किया जाएगा।