नाहन: ड्रॉप्स ऑफ होप व I Love My City का राहत प्रयास, मंडी के लिए भेजी सहायता

नाहन : प्राकृतिक आपदाओं के समय एकजुट होकर सहयोग करना ही मानवीयता की सबसे बड़ी मिसाल है। इसी भावना के साथ ड्रॉप्स ऑफ होप सोसाइटी सिरमौर और लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘आई लव माई सिटी नाहन’ ने जिला मंडी में हाल ही में आई आपदा के पीड़ितों के लिए संयुक्त रूप से सहायता अभियान चलाया।

इस अभियान के अंतर्गत समाज के संवेदनशील नागरिकों से सहयोग की अपील की गई, जिसके परिणामस्वरूप 13,000 रुपये की सहायता राशि एकत्र की गई। यह राशि सभी दानदाताओं के छोटे-बड़े योगदान से संभव हो पाई। अभियान का उद्देश्य मंडी जिले के उन परिवारों की मदद करना है, जो हालिया बारिश और भूस्खलन के कारण प्रभावित हुए हैं।

मंडी के लिए भेजी सहायता

संस्थाओं ने पारदर्शिता का परिचय देते हुए यह राशि उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से मंडी के उपायुक्त के आपदा प्रबंधन खाते में भेजने का निर्णय लिया है। यह सुनिश्चित करेगा कि सहायता सीधे ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंचे और राहत कार्यों में उपयोग हो।

ड्रॉप्स ऑफ होप सोसाइटी सिरमौर के प्रतिनिधियों ने बताया कि संस्था सामाजिक सरोकारों से जुड़ी गतिविधियों में लगातार सक्रिय रही है और भविष्य में भी इसी प्रकार से ज़रूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहेगी।

वहीं, ‘आई लव माई सिटी नाहन’ द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता और सहयोग की अपील की गई । इस सकारात्मक और सराहनीय पहल की सोशल मीडिया से लेकर प्रशासनिक स्तर तक भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है। यह प्रयास न केवल आपदा पीड़ितों के लिए राहत लेकर आया है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि जब समाज एकजुट होता है, तो बड़ी से बड़ी मुश्किल आसान हो सकती है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।