माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने शोकत अली के घर और दुकान पर छापा मारा।

छापेमारी के दौरान शोकत अली और उसकी पत्नी शमीना के कब्जे से रिहायशी कमरे में 1520 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। बरामद दवाइयों की गिनती और जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी लंबे समय से इस अवैध कार्य में लिप्त थे।

ssp raman meena

पुलिस ने शोकत अली और उसकी पत्नी शमीना को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (ND&PS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

--- Demo ---

गिरफ्तार आरोपियों को को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये नशीले पदार्थ कहां से लाए गए थे और इस अवैध धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।