नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने शोकत अली के घर और दुकान पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान शोकत अली और उसकी पत्नी शमीना के कब्जे से रिहायशी कमरे में 1520 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। बरामद दवाइयों की गिनती और जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी लंबे समय से इस अवैध कार्य में लिप्त थे।
पुलिस ने शोकत अली और उसकी पत्नी शमीना को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (ND&PS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों को को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये नशीले पदार्थ कहां से लाए गए थे और इस अवैध धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।