नाहन : IDBI बैंक के प्रबंधक गगन कपूर (नाहन शाखा), संचालन प्रबंधक सिकन्दर और नीरज ने आज नाहन के शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दौरा किया और बैंक की कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) योजना के तहत विद्यालय को सहायता प्रदान की। इस पहल के अंतर्गत बैंक ने स्कूल में सीलिंग फैन, वाटर कूलर और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाईं, जो छात्रों के लिए एक बेहतर शिक्षण माहौल बनाने में सहायक होंगी।
विद्यालय में CSR गतिविधियों के माध्यम से छात्रों की शैक्षणिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह सहयोग किया गया। स्कूल प्रशासन ने IDBI बैंक के इस कदम की सराहना की और इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान बताया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने बैंक और उसके अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल से स्कूल के बच्चों को न केवल सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि उनकी शिक्षा में सुधार के अवसर भी बढ़ेंगे।