नाहन में अवैध शराब का भंडाफोड़, 21 बोतलें संतरा नं0 1 शराब बरामद

नाहन : पुलिस थाना सदर नाहन की टीम ने गश्त के दौरान एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक व्यक्ति के घर से अवैध शराब की खेप बरामद की है। इस कार्रवाई का नेतृत्व उपनिरीक्षक अमर दत्त, अतिरिक्त प्रभारी, पुलिस थाना सदर नाहन द्वारा किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम मादक पदार्थ, आबकारी अधिनियम और जुआ अधिनियम के अंतर्गत सूचना एकत्र करने के लिए क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि भजन सिंह पुत्र स्व. दल सिंह, निवासी मकान नंबर 117/13, मोहल्ला गोबिंदगढ़, तहसील नाहन, जिला सिरमौर, अपने रिहायशी मकान में अवैध रूप से शराब बेचने का कार्य कर रहा है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर दबिश दी, जहां रसोईघर से 21 बोतलें संतरा नं0 1 शराब बिना किसी परमिट या लाइसेंस के बरामद की गईं।

इस संबंध में आरोपी भजन सिंह के विरुद्ध पुलिस थाना सदर नाहन में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की तफ्तीश उपनिरीक्षक अमर दत्त द्वारा की जा रही है।

पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे इस प्रकार की गैर-कानूनी गतिविधियों की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना को दें, ताकि समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।