सिरमौर जिले में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, दो मामलों में पुलिस की कार्रवाई

Photo of author

By पंकज जयसवाल

आज सिरमौर जिले में पुलिस द्वारा दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब बरामद की गई है। पहले मामले में पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बलेरो कैम्पर (नंबर HP64D-2218) से देसी शराब मार्का संतरा नंबर 1 की 37 गत्ता पेटियां बरामद कीं, जिसमें कुल 3,33,000 मिलीलीटर शराब पाई गई। इस गाड़ी के चालक बाबू राम उर्फ बब्बू (निवासी सब्जी मंडी कथेड, सोलन) और उसके साथी दिनेश कुमार (निवासी बागी, सोलन) और सुरेश कुमार (निवासी गोढती कनेता, सोलन) के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पुलिस थाना पुरुवाला में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले का अन्वेषण जारी है।

दूसरे मामले में पुलिस थाना माजरा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सुनील कुमार (निवासी धौलाकुआं, पांवटा साहिब) के घर से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की। सुनील कुमार के खिलाफ भी HP Excise Act के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

दोनों मामलों में पुलिस की जांच जारी है, और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।