Hills Post

भारत सरकार ने 54 चीनी ऐप्स पर लगाया प्रतिबंध

नई दिल्ली: भारत सरकार ने एक आदेश में 54 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है | बताया जाता है कि यह चीनी ऐप्स राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं, जिसको देखते हुए इन्हे प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया है | आदेश मिलने की पुष्टि करते हुए गूगल ने एक बयान में कहा कि, “आईटी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत पारित अंतरिम आदेश प्राप्त होने पर, हमने प्रभावित डेवलपर्स को अधिसूचित किया है और भारत में प्ले स्टोर पर उपलब्ध ऐप्स तक पहुंच को अस्थायी रूप से अवरुद्ध कर दिया है।”

beauty camera

प्रतिबंध लगने वाली 54 चीनी ऐप्स में ब्यूटी कैमरा: स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमरा: सेल्फी कैमरा, ईक्वलाइजर एंड बेस बूस्टर, कैमकॉर्ड फॉर सेल्सफोर्स एंट, इसोलैंड 2: एशेज ऑफ टाइम लाइट, वीवा वीडियो एडिटर, टेनसेन्ट एक्सराइवर, ऐप लॉक और डुअल स्पेस लाइट जैसे ऐप्स शामिल हैं | इससे पहले भी पिछले वर्ष जून में, भारत ने 59 चीनी मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रतिबंध लगा दिया था जिसमें टिकटॉक, वीचैट और हेलो आदि ऐप शामिल थी । 29 जून के आदेश में अधिकांश ऐप्स पर प्रतिबंध ख़ुफ़िया एजेंसियों द्वारा मिली जानकारी के बाद यह प्रतिबंध लगे थे जिसमें बतया गया था कि यह एप्स उपयोगकर्ता का डेटा एकत्र करती है |

Demo