दिल्ली: रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 07 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, भारत ने अपनी प्रतिक्रिया को केंद्रित, मापा हुआ और गैर-एस्केलेटरी बताया था। सेना ने साफ तौर पर बताया था कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना नहीं बनाया है। साथ ही यह भी दोहराया गया कि भारत में सैन्य ठिकानों पर किसी भी हमले का उचित जवाब दिया जाएगा।

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करते हुए नियंत्रण रेखा के पार बेवजह गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है। पाकिस्तानी गोलीबारी में सोलह निर्दोष लोगों की जान चली गई है, जिनमें तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं। फलस्वरूप भारत को पाकिस्तान की और से मोर्टार और आर्टिलरी की गोलीबारी को रोकने के लिए जवाब देना पड़ा।
पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों की प्रतिक्रया में भारतीय सेना ने आज सुबह पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया है। इन हमलों में जिन ठिकानों को निशाना बनाने का प्रयास किया गया उनमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज शामिल थे। हालांकि, भारत की एकीकृत काउंटर-यूएएस ग्रिड (Counter-UAS Grid) और वायु रक्षा प्रणालियों ने इन हमलों को समय रहते निष्फल कर दिया। प्रभावित क्षेत्रों से बरामद मलबा यह दर्शाता है कि हमले पाकिस्तानी सैन्य तंत्र द्वारा ही किए गए थे।
भारत ने भी पाकिस्तान को उसी की भाषा में करारा जवाब दिया है। जानकारी मिली है कि लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया गया है।
भारत को भी मजबूरन जवाबी गोलीबारी करनी पड़ी ताकि पाकिस्तान की ओर से हो रही घातक कार्रवाई को रोका जा सके। सेना के प्रवक्ता ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है और हर आवश्यक कदम उठाया जाएगा।
भारत ने पुनः यह स्पष्ट किया है कि वह संघर्ष की वृद्धि नहीं चाहता, लेकिन यदि उसकी संप्रभुता या नागरिकों पर हमला किया गया तो वह हरसंभव जवाब देने को तैयार रहेगा। भारत की सशस्त्र सेनाओं ने फिर एक बार गैर-एस्केलेटरी नीति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है, बशर्ते पाकिस्तान भी इस नीति का सम्मान करे।