टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, गिल और केएल राहुल का कटा पत्ता

नाहन : आज टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया । रोहित शर्मा को कप्तान और हार्दिक पांड्या को इस टीम की उपकप्तानी सौंपी गई है। टीम में दो विकेटकीपर ऋषभ पंत और संजू सैमसन शामिल हैं। भारतीय टीम ने अभी तक एक ही टी20 विश्व कप जीता है जो कि 2007 में इस प्रारूप का पहला संस्करण था।

भारतीय टीम से तीन बड़े चेहरों केएल राहुल ,रिंकू सिंह और शुभमन गिल को बाहर कर दिया गया है। हालांकि, बीसीसीआई ने रिंकू और शुभमन को ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा है। शिवम् दुबे को आईपीएल में अपने अच्छे खेल के इनाम मिला और उनकी टीम में काफी लम्बे टाइम बाद वापसी हुई। चयनकर्ताओं ने यशस्वी को शुभमन पर तरजीह दी है।

team india

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Demo ---

रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।