मंडी में गणतंत्र दिवस पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

Photo of author

By पंकज जयसवाल

मंडी, 24 जनवरी। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह सेरी मंच पर बड़े हर्षोउल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। समारोह में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त मंडी निवेदिता नेगी ने समारोह के आयोजन को लेकर उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि समारोह के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
निवेदिता नेगी ने बताया कि उद्योग मंत्री ठीक 11 बजे सेरी मंच पर पहुंचेंगे। सेरी मंच पर पहुंचकर उद्योग मंत्री सबसे पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी लेंगे और जिला वासियों को अपना शुभ संदेश देंगे।। इससे पहले उद्योग मंत्री तथा अन्य अतिथि शहीद स्मारक व महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

निवेदिता नेगी ने बताया कि समारोह में आकर्षक मार्चपास्ट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पुलिस, होमगार्ड के जवान और स्कूली बच्चे शामिल होंगे। इस मौके पर लोगों के मनोरंजन के लिए देशभक्ति और विविधता से सजे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इसके लिए भी कलाकारों का चयन कर लिया गया है। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में गिद्दा, नाटी और मंडी की प्रसिद्ध लुड्डी मुख्य आकर्षण होंगे। उन्होंने जिलावासियों से आग्रह किया है कि वह इस राष्ट्रीय पर्व के आयोजन पर 26 जनवरी को सेरी मंच पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।
इस अवसर पर एसडीएम ओम कांत ठाकुर, पुलिस उपाधीक्षक देव राज, जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।