इनर व्हील क्लब नाहन ने जागरुकता शिविर आयोजित किया

Photo of author

By संवाददाता

नाहन: इनर व्हील क्लब नाहन द्वारा महिला एवं बाल कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बाल्मीकि मोहल्ला नाहन आंगनबाड़ी केंद्र में महिलाओं के लिए एक जागरुकता शिविर का आयोजित किया | शिविर में महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई | इस अवसर पर महिला एवं बाल कल्याण विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी आर. एस. नेगी ने विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की |

nahan rotary

इस अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब नाहन के प्रधान अग्रिम गौतम, इनर व्हील क्लब नाहन की प्रधान रचना गौतम, अल्का गर्ग, राखी अग्रवाल, ममता अग्रवाल, बाल्मीकि मौहल्ला की प्रभावी महिलाएं शांति देवी, पूर्व एम.सी. अध्यक्षा किरण, सीमा, राधा और तकरीबन अतिरिक्त 30-35 महिलाए उपस्थित रही |