सोलन: समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश शिमला द्वारा 23 मार्च 2023 से 26 मार्च 2023 तक अन्तर डाइट खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन सोलन के यू.एच.एफ. नौणी में करवाया जा रहा है | 4 दिन तक चलने वाली इन प्रतियोगिताओं में प्रदेश भर की 12 डाइट के 550 प्रशिक्षु लेंगे |
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डाइट सोलन के प्रिंसिपल डॉ. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षुओं में खेल एवं संस्कृति के प्रति भाव एवं भागीदारी की भावना तथा खेलो इंडिया के लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि इसमें प्रदेश की सभी डाइट के प्रशिक्षु विभिन्न प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं |
ये होगी प्रतियोगिताएँ :
समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश में टीचर एजुकेशन के स्टेट कोऑर्डिनेटर श्री नीरज महाजन ने बताया कि छात्र एवं छात्रा दोनों वर्गों में वॉलीबॉल, कबड्डी, टेबल टेनिस एकल, टेबल टेनिस डबल,बैडमिंटन सिंगल, बैडमिंटन डबल, बैडमिंटन मिक्स डबल, चेस, एथेलेटिक्स तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में एकांकी,लोकनृत्य,समूह गान, तथा भाषण,सोलो डांस,सोलो डांस,कविता पाठ,सुगम संगीत,शाश्त्रीय संगीत (छात्र एवं छात्रा दोनों वर्गों) रंगोली आदि की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा |
डाइट सोलन की डीपीई मनीषा तोमर ने बताया कि प्रतियोगिता के संचालन में स्टेट से नियुक्त रेखा रावत तथा बलविन्द्र सिंह राणा तथा जिला सोलन के अनुभवी डीपीई एवं अन्य क्षेत्रों के अनुभवी विशेषज्ञ इसमें अपना सहयोग देंगे | डाइट सोलन के मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ.राम गोपाल शर्मा ने बताया कि समापन 26.03.2023 को यू.एच.एफ. नौणी के सभागार में होगा |