नाहन के AVN स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस पर बच्चों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

नाहन : हर साल 29 अप्रैल का दिन दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस (International Dance Day) के रूप में मनाया जाता है। जिसका मकसद लोगों को तरह-तरह के डांस का महत्व और इसके फायदों के बारे में बताना है। यह दिन डांस के जादूगर कहे जाने वाला जॉर्जेस नोवेरे को समर्पित है। अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस मनाने की शुरुआत 1982 में अंतरराष्ट्रीय रंगमंच संस्थान (ITI) की अंतरराष्ट्रीय नृत्य समिति की ओर से की गई थी। इसी अवसर पर आज नाहन के एवीएन सीनियर सैकैंडरी स्कूल में सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने में इंटर नेशनल डांस डे पर गीत संगीत और नृत्य से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

avn school nahan

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य केके चन्दोला ने बताया कि विद्यालय के सीनियर विंग में इंटर नेशनल डे के मौके पर एकल नृत्य और सामुहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एकल नृत्य में अहाना अत्री ने प्रथम ,कल्पना ने द्वितीय और अदिति तथा आशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में रेहाना परवीन और दिव्यांशी के ग्रुप को प्रथम और रिधिका के ग्रुप को द्वितीय स्थान हासिल हुआ। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में विद्यालय के प्रधानाचार्य केके चन्दोला , प्रतिभा चन्दोला और श्रीकांत प्रसाद शामिल थे।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य के के चन्दोला ने कहा कि गीत संगीत और नृत्य हमारी समृद्ध संस्कृति के ध्वजवाहक रहे हैं और यही हमारी महान संस्कृति के पोषक भी हैं इसलिये इनका संरक्षण भी हम सभी की ज़िम्मेदारी बन जाती है। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक लक्ष्मी रावत ,भावना कंवर ,नीर पवन अग्रवाल ,रीटा ठाकुर, संजीव शर्मा ,गुंजन ,सौरभ गर्ग ,अनिल शर्मा ,राजेश कुमार ,प्रियंका ,पंकज कुमार और नन्द लाल शर्मा आदि उपस्थित थे।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।