22 व 23 मार्च को ट्रैवल सेल्स एग्जीक्यूटिव के 30 पदों के लिए साक्षात्कार

Photo of author

By Hills Post

मंडी: क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी एस.आर. कपूर ने बताया कि एशिया ट्रिप होलीडे कुल्लू द्वारा ट्रैवल सेल्स एग्जीक्यूटिव के 30 पद को भरने के लिए बेरोजगार महिला और पुरूष युवाओं के साक्षात्कार लिए जाएंगे। इसके लिए निर्धारित योग्यता बारहवीं पास, स्नातक, एमटीए/एमबीए पर्यटन व इससे अधिक, आयु सीमा 18-35 वर्ष रखी गई है। आवेदक का नाम जिला मंडी के किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए।

उन्होंने इच्छुक आवेदकों से अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र सहित 22 मार्च, 2022 को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मण्डी और 23 मार्च, 2022 को रोजगार कार्यालय पधर जिला मण्डी में साक्षात्कार के लिए प्रातः 10ः00 बजे से सायं 3ः00 बजे तक उपस्थित होने का अनुरोध किया है। साक्षात्कार हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा आवेदक का चयन होने के उपरान्त एक महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा । उसके बाद कम्पनी द्वारा ट्रैवल सेल्स एग्जीक्यूटिव के लिए चयनित आवेदकों को 7000-15000 रुपए प्रति माह वेतन दिया जएगा।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।