शिमला में 150 पदों के लिए 8 से 12 जुलाई तक इंटरव्यू

Photo of author

By संवाददाता

शिमला: क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर सिक्योरिटी के 150 पदों के लिए 08 से 12 जुलाई, 2024 तक कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड वीपीओ झबोला तहसील झंडूता जिला बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर सिक्योरिटी के 150 पदों के लिए 08 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय ठियोग, 09 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय कुमारसैन, 10 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय सुन्नी, 11 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय मशोबरा और 12 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय रामपुर में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 10वीं या इससे अधिक होनी चाहिए। आयु वर्ग 19 से 40 वर्ष के मध्य, वज़न 54 से 95 किलो ग्राम तथा लम्बाई 168 सेंमी या उससे अधिक होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद से संबंधित योग्यता रखते हो, इन पदो ंके लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक/आवेदिका का नाम रोजगार कार्यालय में आॅनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य है।

जिन आवेदनकर्ता का नाम पंजीकृत नहीं है, वह संबंधित साईट  ममउपेण्ीचण्दपबण्पद पर जाकर घर बैठे कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूम सहित 08, 09, 10, 11 और 12 जुलाई को उक्त स्थानों पर प्रातः 11 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए 85580-62252 व 80911-03457 पर सम्पर्क कर सकते हैं।