नाहन में गौ सेवक के पद के लिए साक्षात्कार 1 अगस्त को

नाहन : नाहन के समीप स्थित माता बालासुंदरी गौशाला संचालित SPCA (पशु क्रूरता निवारण समिति) नाहन में 1 पद गौ सेवक का है जिसके लिए जिला रोजगार कार्यलय में केम्पस इन्टरव्यू का आयोजन दिनांक 1 अगस्त को जिला रोजगार कार्यालय नाहन में किया जाएगा। इस पद के लिए उमीदवार की शैक्षणिक योग्यता दसवीं (10th) पास रखी गई है। जिस उमीदवार को ड्राइविंग आती है उसको प्राथमिकता दी जाएगी, व मासिक न्यूनतम वेतन 12000/- प्रदान किया जाएगा। अभ्यर्थियों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

jobs

जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया अभ्यर्थी अपने साथ दो (2) पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हों) साथ ले कर आए।

सभी इच्छुक आवेदक दिनांक 1 अगस्त (वीरवार) को सुबह 11 बजे, जिला रोजगार कार्यालय, नाहन में पहुंच कर इस मौके का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष 01702-222274 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Demo