सेल्स ऑफिसर के 40 पदों के लिए 08 जनवरी को साक्षात्कार

शिमला, 04 जनवरी – क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा आईएफएम फिनकोच ग्लोबल प्राइवेट लिमिटिड मोहाली, बैंकिंग सेक्टर के लिए जिला शिमला में सेल्स ऑफिसर के 40 पद निकाले गए है, जिसके लिए साक्षात्कार 08 जनवरी, 2024 को प्रातः 10ः30 बजे क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला यू.एस. क्लब में किए जाएंगे। यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक या इससे अधिक होनी अनिवार्य है तथा आवेदक की आयु 23 से 25 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि उक्त पद के लिए सैलरी न्यूनतम 20,800 रुपये तथा अधिकतम 32,900 रुपये प्रतिमाह तय की गई है।

job

इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद से संबंधित योग्यता रखते हो, उनका नाम रोज़गार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य है उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक पंजीकरण करने के बाद ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। आवेदक अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज़ों व रिज्यूम सहित क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला यू.एस. क्लब में 08 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे पहुंचे।
अधिक जानकारी के लिए 98157-03430, 80911-03457 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Demo