सुरक्षा गार्ड के लिए साक्षात्कार 23 दिसम्बर को

Photo of author

By पंकज जयसवाल

मंडी। उप रोजगार अधिकारी पधर नीरज कुमार ने बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड बिलासपुर द्वारा सुरक्षा गार्ड के 120 पद भरे जाने प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 23 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे उप रोजगार कार्यालय पधर में साक्षात्कार आयोजित किये जायेगें।

इन पदों के लिए उम्मीदवार दसवीं पास या इससे अधिक तथा आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। लंबाई 168 सैमी तथा वजन 56 से 95 किलो होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने साथ सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ व रोजगार पहचान पत्र अवश्य लाएं। उम्मीदवार को साक्षात्कार में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य लाभ देय नहीं होगें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।