IPL 2024 में लागू होंगे दो नए नियम, जानें किसे फायदा मिलेगा

नाहन : IPL 2024 को शुरू होने में केवल दो ही दिन शेष रह गए हैं। इस सीजन में आईपीएल के नियमो में कुछ बदलाव किये गए हैं। इन नियमों से अंपायर और गेंदबाजों को काफी फायदा मिलेगा।
IPL 2024 में अब गेंदबाज एक ओवर में दो बाउंसर डाल सकेंगे। जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में एक ही बाउंसर डालने का नियम है। वैसे इससे पहले भारतीय घरेलू टी20 टूर्नामेंट, सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस नियम का इस्तेमाल किया जा चुका है। इस नियम से तेज गेंदबाजों को फायदा होगा।

IPL2024

इस बार आईपीएल में सबसे ज्यादा चर्चित नियम स्मार्ट रीव्यू सिस्टम होगा। यह काफी सुर्खियों में भी है। इस नियम के मुताबिक अंपायर्स को काफी सहूलियत मिलेगी। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, अब से टीवी अंपायर और हॉक-आई ऑपरेटर्स एक ही कमरे में बैठेंगे। इससे फैसला देने में टीवी अंपायर्स को काफी मदद मिलेगी।

दरअसल, अब तक ऐसा होता आता रहा है टीवी अंपायर को कोई फैसला देने के लिए सारे फुटेज ब्रॉडकास्ट डॉयरेक्टर ही हॉक-आई से लेकर उपलब्ध कराता था। मगर अब टीवी ब्रॉडकास्ट डॉयरेक्टर का रोल खत्म हो जाएगा।