ITI ऊना में साक्षात्कार 22 अगस्त को

Photo of author

By Hills Post

ऊना: होंडा कार इंडिया लिमिटेड, राजस्थान 22 अगस्त को आईटीआई ऊना में एक साक्षात्कार आयोजित करेगी। साक्षात्कार में फिटर, ऑटोमोबाइल, मशिनिस्ट, टर्नर, वेल्डर, डीजल मकैनिक आदि टेªडों के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। यह जानकारी आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य ई. अंशुल भारद्वाज ने दी। उन्होंने बताया कि हौंडा कम्पनी में 100 अप्रेंटिसशिप और 50 फिक्स्ड टर्म एसोसिएटस की जरूरत है। अप्रेंटिसशिप के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 वर्ष और फिक्स्ड टर्म एसोसिएटस के लिए आयु 19 से 25 के साथ-साथ कम से कम 6 माह का अनुभव होना जरुरी है।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश या पंजाब का स्थाई निवासी होना चाहिए तथा कोविड की दोनों डोज़ लगी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में अपें्रटिसशिप के लिए चयनित अभ्यर्थी को 12 हज़ार 850 रूपये और फिक्स्ड टर्म एसोसिएटस के लिए चयनित अभ्यर्थी को 24 हज़ार 250 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।