नाहन में जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर

नाहन : ऐतिहासिक शहर नाहन में 16वीं जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। तैयारियों के मध्य नजर जगन्नाथ मंदिर परिसर में छप्पन भोग तैयार करने के बाद लोग प्रसाद पैक करने में जुटे हुए है।

जगन्नाथ रथ यात्रा कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश बंसल ने बताया कि इस बार नाहन शहर में भगवान श्री जगन्नाथ जी की 16वीं भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी। रथ यात्रा के मध्य नजर तैयारियां जोरों पर चल रही है। इसी कड़ी में जगन्नाथ मंदिर नाहन में छप्पन भोग तैयार किए जा रहे हैं। प्रसाद पैक करने में स्थानीय महिलाएं और बच्चे भी जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में 28 जून से श्रीमद् भागवत कथा का भी आयोजन किया गया जिसका आज समापन हो गया।

jaggnath yatra nahan2024

उन्होंने बताया कि कल से विग्रह पूजन शुरू होगा जो की 6 जुलाई शाम को समाप्त होगा। 7 जुलाई को सुबह हवन यज्ञ के बाद भगवान श्री जगरनाथ सुभद्रा और बलराम जगन्नाथ मंदिर से पालकी में सवार होकर चौगान मैदान पहुंचेंगे जहां से रथ यात्रा का शुभारंभ होगा।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।