नाहन : ऐतिहासिक शहर नाहन में 16वीं जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। तैयारियों के मध्य नजर जगन्नाथ मंदिर परिसर में छप्पन भोग तैयार करने के बाद लोग प्रसाद पैक करने में जुटे हुए है।
जगन्नाथ रथ यात्रा कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश बंसल ने बताया कि इस बार नाहन शहर में भगवान श्री जगन्नाथ जी की 16वीं भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी। रथ यात्रा के मध्य नजर तैयारियां जोरों पर चल रही है। इसी कड़ी में जगन्नाथ मंदिर नाहन में छप्पन भोग तैयार किए जा रहे हैं। प्रसाद पैक करने में स्थानीय महिलाएं और बच्चे भी जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में 28 जून से श्रीमद् भागवत कथा का भी आयोजन किया गया जिसका आज समापन हो गया।
उन्होंने बताया कि कल से विग्रह पूजन शुरू होगा जो की 6 जुलाई शाम को समाप्त होगा। 7 जुलाई को सुबह हवन यज्ञ के बाद भगवान श्री जगरनाथ सुभद्रा और बलराम जगन्नाथ मंदिर से पालकी में सवार होकर चौगान मैदान पहुंचेंगे जहां से रथ यात्रा का शुभारंभ होगा।