शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज विधानसभा में वितीय वर्ष 2022-23 के लिए 51 हजार 365 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया है। इस बजट में किसी भी प्रकार के नए टैक्स का प्रावधान नहीं किया गया है। प्रदेश में वर्तमान भाजपा सरकार का यह पांचवां बजट है। हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं, यही वजह है कि सरकार ने बजट को लोक लुभावना बनाने का प्रयास किया है। सरकार ने बजट में दस नई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की है। कोरोना माहामारी के बाद आर्थिक तंगी झेल रही प्रदेश सरकार ने बजट में हर वर्ग को राहत देने का सार्थक प्रयास किया है | प्रदेश सरकार ने बजट में मजदूरों को भी सौगात दी है और बजट में मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ाकर 350 रुपये करने की घोषणा कर दी है, पहले दिहाड़ीदारों को न्यूनतम दिहाड़ी 300 रुपये दिहाड़ी मिलती थी | इसके अतिरिक्त आउटसोर्स कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 10500 रुपये तय करने की घोषणा की गई है |
बेरोजगारों के लिए भी सरकार ने 30 हजार से अधिक पदों को भरने की घोषणा की है। हिमाचल प्रदेश में आशा कार्यकर्ताओं के 780 नए पद, आशा फैसिलिटेटर के 437 पद और कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर के 870 पद भरे जाएंगे। इसी तरह सवास्थ्य विभाग में चिकित्सकों के 500 नए पद भरे जाएंगे।
प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 1700 रूपये की बढ़ौतरी के साथ अब 9 हजार रूपये मासिक मानदेय मिलेगा। इसी तरह मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मासिक 900 रूपये बढ़ौतरी के साथ अब 6100 रूपये मिलेंगे। आंगनबाडी सहायिका को प्रतिमाह 900 रूपये की बढ़ौतरी के साथ अब 4700 रूपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा।
आशा वर्कर को 1825 रूपये की बए़ौतरी के साथ 4700 रूपये प्रति माह, शिलाई अध्यापिकाओं को 900 रूपये बढ़ौतरी के साथ 7950 रूपये प्रतिमाह, मिड-डे-मील वर्कर्ज को 900 रूपये बढ़ौतरी के साथ 3500 रूपये, वारट कैरियर शिक्षा विभाग को 900 रूपये बढ़ौतरी के साथ 3900 रूपये, जल रक्षक को 900 रूपये बढ़ौतरी के साथ 4500 रूपये, जलशक्ति विभाग के मल्टी पर्पस वर्कर को 900 रूपये बढ़ौतरी के साथ 3900 रूपये, पैरा फिटर तथा पंप आपरेटरर्स को 900 रूपये की बढ़ौतरी के साथ 5500 रूपये, पंचायत चौकीदार को 900 रूपये बढ़ौतरी के साथ 6500 रूपये, राजस्व चौकीदार को 900 रूपये बढ़ौतरी के साथ 5000 रूपये, राजस्व लंबरदार को 900 रूपये बढ़ौतरी के साथ 3200 रूपये प्रति माह मिलेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एस.एम.सी. शिक्षकों व आइ.टी. शिक्षकों के मानदेय में एक हजार यपये प्रतिमाह की बढ़ौतरी की गई है। एसपीओ को 900 रूपये प्रति माह बढ़ौेतरी की गई है। बजट में एक हजार आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण करने की घोषणा भी की है। मुख्यमंत्री ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम पर प्रदेश में एक संगीत महाविद्यालय की स्थापना की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रदश सरकार हिमाचली लोक संगीत को बढ़ावा देने के लिए लता मंगेशकर स्मृति राज्य सम्मान प्रारंभ करेगी, जो कि प्रति वर्ष लोक गायन के क्षेत्र में श्रेष्ठ योगदान के लिए प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही छात्रवृति योजनाओं की राशि में 1250 रूपये से 2 हजार प्रतिमाह बढ़ाने का ऐलान किया है।
बजट में जिन नई योजनाओं की घोषणा की गई है, उनमें मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना, मुख्यमंत्री असहाय बाल पुनर्वास योजना, मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण योजना, बाल प्रतिभा छात्रवृति योजना, कौेशल आपके द्वार योजना, मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक योजना, गनर्वेंस एंड रिफोर्मस यूजिंग ड्रोन योजना इत्यादि शामिल हैं।