जेल वॉर्डर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, कारागार विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं अभ्यर्थी

नाहन : उप अधीक्षक, आदर्श कारागार नाहन विनोद कुमार चम्बयाल ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि 28 अगस्त, 2024 को शिमला, मण्ड़ी एवं धर्मशाला में कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं विभाग, हि0प्र0 में 91 पदों पर पुरूष एवं महिला वार्डर के पदों के लिए अनुबन्ध आधार पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इस लिखित परीक्षा का परिणाम तैयार कर लिया गया है।

warder recruitment result

उन्होने बताया कि अभ्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम कारागार विभाग की भर्ती वैबसाइट https://hpprisons.com पर अपनी रजिस्टर्ड आईडी से लोगिन करके देख सकते है। इसके अलावा वार्डर के पद पर चयनित अभ्यार्थियों की जिलावार/श्रेणीवार सूची विभाग की वैबसाइट में अपलोड कर दी जाएगी तथा शीघ्र ही चयनित अभ्यार्थियों को विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएगें ।