पैदल यात्रा करते हुए नाहन पहुंचे जैन मुनि

नाहन : चातुर्मास के तहत जैन मुनि और उनके शिष्यों ने पैदल यात्रा करते हुए आज नाहन विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया। देहरादून से शुरू हुई ये पैदल यात्रा हिमाचल के नादौन में संपन्न होगी। रचित मुनि ने बताया कि देहरादून में जैन भागवत का आयोजन हुआ जिसमें वह सभी लोग शामिल हुए। जैन भागवत के समापन के बाद उन्होंने यह पैदल यात्रा शुरू की है जो कि हिमाचल प्रदेश के नादौन में संपन्न होगी।

उन्होंने बताया कि जैन धर्म में चातुर्मास मनाया जाता है जिसमें धर्म ध्यान तप त्याग और तपस्या की जाती है। इस बार ये चातुर्मास हिमाचल प्रदेश के नादौन में आयोजित किया जा रहा है जिसमें जैन मुनि और संत शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि अहिंसा परमो धर्म, जियो और जीने दो जैन धर्म का संदेश है। जिस पर चलने का प्रयास किया जा रहा है और इसी कड़ी में यह पदयात्रा की जा रही है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।