जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में मां भगवती पब्लिक स्कूल हरिपुरधार के 8 बच्चे चयनित

नाहन : जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए जेएनवीएसटी परिणाम 2024 कक्षा 6 और जेएनवीएसटी 2024 कक्षा 9 परिणाम 31 मार्च को जारी कर दिया गया है। इस वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में मां भगवती पब्लिक स्कूल हरिपुरधार के 8 और सरकारी स्कूल से एक बच्चे ने यह परीक्षा पास करके एक नया कीर्तिमान बनाया है। इन विद्यार्थियों में रजत ठाकुर, दिव्यांशी, वरुण, अलिशा, गौरव, दिक्षित , दीपांजली और सोनाक्षी चौहान शामिल हैं।

इन बच्चों के परीक्षा में पास होने से हरिपुरधार क्षेत्र में खुशी का माहौल है। गौरतलब रहे कि विगत वर्ष भी इसी स्कूल के 5 बच्चों ने यह परीक्षा पास की थी। इसी स्कूल से 5 बच्चों ने इसी सत्र में सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पास करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था।

अभिभावकों ने बच्चों की इस सफलता पर स्कूल प्रबंधन SPEED के निदेशक जे आर ठाकुर को दिया और कहा हरिपुरधार क्षेत्र में इस विद्यालय अपनी एक अलग पहचान कायम की है। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन निदेशक ने सभी बच्चों, अभिभावकों और अध्यापकों को बधाईयां दी और बच्चों को मिठाईयां भी बांटी ।

उन्होंने बताया कि स्कूल से पहली बार 2009 में एक बच्चे ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की थी। परन्तु पिछले कुछ सालों से इस दिशा में एक क्रान्तिकारी परिवर्तन आया है। प्रधानाचार्य सविता ठाकुर ने इसका श्रेय अपने मेहनती और कर्मठ अध्यापकों को दिया है जो बच्चों को समय समय पर उचित मार्गदर्शन देते हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।