जेईई मेन का रिजल्ट हुआ जारी, अरिहंत एकेडमी के छात्र छाये

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन, 13 फरवरी: आज जेईई मेन सेशन-1,2024 का परिणाम घोषित हुआ। जिसमे अरिहंत एकेडमी स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। एनटीए द्वारा जेईई मेन रिजल्ट में अरिहंत एकेडमी के छात्र आर्यन शर्मा सुपुत्र श्री हेमंत कुमार शर्मा, यश ठाकुर सुपुत्र सागर सिंह, आदित्य शर्मा सुपुत्र आलोक शर्मा, शौर्य राजपूत सुपुत्र नरेंद्र सिंह द्वारा अच्छा परिणाम हासिल किया गया हैं | अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के कुल 19 विद्यार्थी में से 11 ने यह परीक्षा उत्तीर्ण कर न केवल अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल का नाम रोशन किया बल्कि जिला सिरमौर को भी गौरवान्वित किया है |स्कूल के 11 छात्रों द्वारा एक साथ परीक्षा उत्तीर्ण करने से स्कूल प्रबंधन में खुशी की लहर है | मात्र 3 साल की अवधि में अरिहंत एकेडमी बुलंदियों की तरफ अग्रसर है | स्कूल प्रबंधन भी छात्रों की उपलब्धि से गदगद है |

जेईई मेन परीक्षा में स्कूल के छात्र आर्यन शर्मा ने 97.25, यश ठाकुर ने 95.28 , आदित्य शर्मा ने 93.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं| इसके अलावा अन्य छात्र शौर्य राजपूत, आर्या चौहान, आर्यन भारद्वाज ,यश राज शर्मा, क्षितिज चौहान, वरुण शर्मा, शिवम कौंडल, महक ने भी अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है विद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हर माह ऑब्जेक्टिव व सब्जेक्टिव टेस्ट लिए जाते हैं और ऑनलाइन कोर्स की भी व्यवस्था है | अरिहंत एकेडमी के 11 छात्रों द्वारा जेईई मेन परीक्षा उत्तीर्ण करने पर स्कूल के अध्यक्ष अनिल जैन व जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन के अलावा माता पद्मावती सोसाइटी रिजि गीवर्गीस और अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल देविंदर कौर सहानी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं। माता पद्मावती एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल जैन व जनरल सेक्रेटरी सचिन ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की | अरिहंत एकेडमी के जनरल सेक्रेटरी सचिन ने छात्रों को इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मात्र 3 वर्ष की अवधि में अरिहंत एकेडमी ने विद्यार्थियों को बड़े शहरों की तर्ज पर कोचिंग की आधुनिक व्यवस्था उपलब्ध करवा दी है। उन्होंने कहा कि अरिहंत एकेडमी के 11 छात्रों द्वारा देश की जेईई मेन की परीक्षा उत्तीर्ण करना न केवल स्कूल के लिए बल्कि जिला सिरमौर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है | माता पद्मावती एजुकेशनल सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन ने सभी छात्रों को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने पर उन्हें ढेर सारी बधाई दी, और उन्होंने इसका श्रेय अपने स्कूल के शिक्षकों अजय शर्मा, मनोज पाराशर, सलोनी पटेल, और उनके अभिभावको को दिया है और अरिहंत अकादमी का नाम रोशन किया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।