नाहन : पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) नाहन में आज एक भव्य पूर्व छात्र मिलन समारोह (Alumni Meet) आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के विभिन्न बैचों के पूर्व छात्रों ने शिरकत की, जो आज देश के उच्च पदों पर आसीन हैं। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण तेलंगाना राज्य से जनसेना पार्टी के सांसद उदय श्रीनिवास रहे, जिन्होंने इसी विद्यालय से वर्ष 1999 से 2000 तक शिक्षा ग्रहण की थी।
सांसद उदय श्रीनिवास ने भावुक होते हुए कहा कि सांसद बनने के बाद अपने पुराने स्कूल लौटना उनके लिए गौरवपूर्ण पल है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से देश भर में चल रहे 14,500 पीएम श्री स्कूलों की श्रृंखला में JNV नाहन का शामिल होना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा, “पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में पहले के मुकाबले कई गुणात्मक बदलाव हुए हैं और बच्चों को अब वे सुविधाएं मिल रही हैं जिनका पहले अभाव था।”

समारोह के दौरान स्कूल के पुराने छात्रों ने वर्तमान स्कूली बच्चों के साथ संवाद किया और अपनी सफलता की कहानियाँ साझा कीं। यह मिलन न केवल पुरानी यादें ताजा करने का जरिया बना, बल्कि स्कूली बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी साबित हुआ।
कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य आर.पी. डोभाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि JNV नाहन से निकले छात्र आज प्रशासनिक और तकनीकी क्षेत्रों में बड़े पदों पर देश की सेवा कर रहे हैं। वहीं, वर्तमान प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. बलोदी ने कहा कि नवोदय विद्यालय किसी तपस्या स्थल या गुरुकुल से कम नहीं हैं, जो बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उच्च संस्कार भी प्रदान करते हैं।
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन की प्रधानाचार्य डॉ जेपी बलोदी ने बताया कि विद्यालय में पहुंचे पूर्व छात्रों ने स्कूली बच्चों के साथ अपने अनुभव को साझा किया है और यह पुराने छात्र स्कूली बच्चों के लिए प्रेरणा का काम करते है। उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय गुरुकुल की तरह काम करते है जो छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देते हैं वहीं उन्होंने यह भी कहा कि नवोदय विद्यालय में सेवाएं देना एक तपस्या के समान है।