जेएनवी नाहन ने संभागीय एकता समागम में जीता खिताब

नाहन : पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति चंडीगढ़ संभाग की ओर से संभागीय एकता समागम 2024-25 का आयोजन पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, संधुआं, रूपनगर पंजाब में 25 और 26 नवंबर को आयोजित किया गया। इस समागम में हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़ व जम्मू-कश्मीर के जवाहर नवोदय विद्यालय की लगभग 32 टीमों ने भाग लिया।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---

उन्होंने कहा कि इस समागम में संगीत की तीनों विधाओं गायन, वादन और नृत्य की प्रतियोगिता हुई, जिसमें पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के बच्चों ने युवा वृंदगान (Youth Choir) के अंतर्गत नारी सशक्तिकरण (Women Empowerment) पर ‘हर दिशा है पुकारती, तू बेटी है भारती’ गीत का गायन करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।

jnv nahan

नवोदय विद्यालय समिति चंडीगढ़ संभाग की उपायुक्त कैप्टन टीना धीर व सहायक आयुक्त आर. के. वर्मा द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया और संगीत शिक्षक डा० इन्द्रजीत सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

स्कूल के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि वृंदगान प्रतियोगिता के लिए नाहन में एक महीने की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कार्यशाला समन्वयक कुलदीप गुलेरिया व उनके सहयोगियों द्वारा संगीत अध्यापक डॉ इंद्रजीत सिंह के साथ छात्रों को कड़ी मेहनत करवाने से ही नाहन, जिला सिरमौर का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके बाद अब यह टीम नैशनल इंटेग्रेशन मीट स्तर में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी।


माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more

सिरमौर में अवैध शराब के दो मामलों में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 लीटर शराब बरामद

नाहन : सिरमौर जिला में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों के कब्जे से कुल 40 लीटर नाजायज शराब बरामद की। --- --- --- --- पहला मामला पुलिस थाना पुरुवाला के तहत सामने आया, जब पुलिस ने ... Read more