30 जनवरी को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला, 23 जनवरी: क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला, हिमाचल प्रदेश एम/एस कोरोना रेमेडिज़ प्राइवेट लिमिटेड, सोलन द्वारा विभिन्न पदों के लिए जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी कार्यालय शिमला में 30 जनवरी, 2024 को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन कर रहा है, जिसमें अधिकारी, वरिष्ठ अधिकारी तथा कम्प्रेशन ऑपरेटर के 14 पद निकाले गए हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक, फार्मेसी में एमए, एमएससी, विज्ञान स्नातक, उच्च शिक्षा, बारहवीं, आईटीआई होनी अनिवार्य है। इन पदों के लिए आयु सीमा 24 से 34 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों से संबंधित योग्यता रखता हो, उनका नाम रोज़गार कार्यालय में ऑनलाईन पंजीकृत होना अनिवार्य है, जो संबंधित साईट ( eemis.hp.nic.in )में घर बैठे कर सकते हैं। इच्छुक आवेदक पंजीकृत करने के बाद ऑनलाईन अप्लाई कर सकते है।  
  उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूम सहित 30 जनवरी, 2024 को प्रातः 10.30 बजे क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी कार्यालय शिमला में पहुंच सकते है।  
  अधिक जानकारी के लिए 01792-252770 तथा 80911-03457 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।